झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: भोजपुरी गायिका देवी के भक्ति गीतों पर झूमे लोग - गिरिडीह न्यूज

By

Published : Sep 2, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

गिरिडीह में गणेश उत्सव के मौके पर भोजपुरी गायिका देवी के गीतों पर लोग रातभर झूमे. जिला के सरिया में गणपति पूजनोत्सव के मौके पर बुधवार रात्रि भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें भोजपुरी गायिका देवी (Bhojpuri singer Devi) मुख्य रुप से शामिल हुईं. उन्होंने अपनी भक्ति गीतों से लोगों को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया. बारिश के बीच दर्शकों की खचाखच भीड़ लगी रही और लोग भक्ति जागरण का आनंद लेते रहे. गायिका देवी ने कहा झारखंड प्रदेश सुंदर है और यहां के लोग अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बीच सरिया के लोगों ने कार्यक्रम में शरीक होकर मेरे हौसले को बढ़ाया. इसके लिए उन्होंने सरिया के लोगों को बधाई भी दी है. गणपति उत्सव के मौके पर नवयुवक संघ द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन (Ganesh festival in Giridih) किया गया था. जिसमें कोलकाता की झांकी टीम द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी भी प्रस्तुत की गयी. (Singer Devi performed at Ganesh festival)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details