झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

अनूप सिंह के घर छापेमारी करने पहुंची टीम की कार पर बीजेपी का स्टीकर! VIDEO VIRAL - बोकारो न्यूज

By

Published : Nov 4, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

शुक्रवार को बेरमो विधायक अनूप सिंह के आवास पर छापेमारी करने पहुंची आईटी टीम की इनोवा कार वायरल हो रही है (Bermo MLA Anoop Singh Residence IT Team Raid). इस इनोवा में बीजेपी का स्टीकर लगा मिलते ही हंगामा हो गया. आवास के बाहर की बातें अफसरों तक भी पहुंची तो तत्काल स्टीकर हटवाया गया. कार को भी वहां से हटा दिया गया, लेकिन तब तक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था. विधायक समर्थक इसे बीजेपी की साजिश बता रहे हैं. वहीं जानकारों का कहना है कि आईटी टीम रेड के लिए भाड़े पर गाड़ियां लेती है. यहां भी आईटी टीम रेड के लिए भाड़े की गाड़ियां लेकर आई है. इसी में से इनोवा भी थी, जिसमें स्टीकर लगा हुआ था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details