VIDEO: महाप्रभु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के स्नान उत्सव में डूबे भक्त - ईटीवी भारत न्यूज
पूर्णिमा के मौके पर जमशेदपुर में भगवान जगन्नाथ की पूजा की गयी. भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा का स्नान उत्सव का मनाया गया. जिसमें भारी संख्या में भक्त शामिल हुए. भगवान जगन्नाथ के स्नान उत्सव में विधायक सरयू राय ने विशेष पूजा की. जमशेदपुर के इस्कॉन मंदिर में पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्नान उत्सव मनाया गया. इसमें महाप्रभु भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विधि विधान के साथ स्नान कराया गया. महाप्रभु के स्नान के बाद मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई. इस्कॉन मंदिर के पुजारी ने बताया कि पूर्णिमा के दिन महाप्रभु को विशेष औषधियों के जल से स्नान कराया जाता है. ऐसी मान्यता है कि स्नान के बाद महाप्रभु 14 दिन तक अस्वस्थ्य रहते हैं और अज्ञातवास में चले जाते हैं. इसके बाद 14वें दिन वे स्वस्थ्य होते हैं और उसी दिन रथ यात्रा निकाली जाती है और महाप्रभु भक्तों को दर्शन देते हैं. उन्होंने बताया की इस विशेष दिन पर सभी भक्त बिना किसी भेद भाव के प्रभु को अपने हाथों से स्नान करवाते हैं. बता दें कि ओड़िशा के पूरी धाम मे स्नान उत्सव विशेष रूप मे आयोजन होता है. वहीं इस्कॉन की ओर से देश और विदेशों के विभिन्न शाखों में भी महाप्रभु भगवान जगन्नाथ का स्नान उत्सव मनाया जाता है.