झारखंड

jharkhand

Babulal Marandi Targeted Hemant Government

ETV Bharat / videos

बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री ही कानून का नहीं कर रहे हैं पालन तो अधिकारी कैसे करेंगे - चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी की नौकरी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 1:08 PM IST

बोकारोःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को बोकारो में एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. बाबूलाल ने झारखंड में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की स्थिति बदतर हो चुकी है. अब एक गुपचुप वाले से भी रंगदारी मांगी जा रही है, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कई जिलों में कमोबेश यही स्थिति है. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही कानून का पालन नहीं कर रहे हैं, तो उनके अधिकारी कानून का पालन कैसे करेंगे. उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राज्य की पुलिस को हेमंत सोरेन ने वसूली में लगा रखा है. इस कारण अपराध चरम पर है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण धनबाद है. उन्होंने कहा कि हम लोग इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं और आगे भी भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सड़क पर लड़ाई करते रहेंगे. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आमजन सुरक्षित नहीं हैं. माफियाओं का बोलबाला हो गया है. अपराधी बेलगाम हो गए हैं. पुलिस अपराध नियंत्रण के बजाय वसूली कर रही है. वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र को चतरा सिविल कोर्ट में चपरासी की नौकरी मिलने के मामले में बाबूलाल ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. यदि सत्यानंद भोक्ता का पुत्र पत्रता रखते हैं और मेरिट लिस्ट के अनुसार उनका चयन हुआ है तो इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details