विश्व एड्स दिवस: राज्य में जागरूकता कार्यक्रम, लेकिन सेकेंड लाइन मेडिसीन की है किल्लत - Ranchi news
एचआईवी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए गुरुवार को देश और दुनिया भर में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है. झारखंड में भी जगह जगह एड्स दिवस कार्यक्रम का आयोजन (Awareness program on World AIDS Day in Jharkhand) किया गया. राज्य में 13 एंटी रेट्रो वायरल ट्रीटमेंट सेंटर हैं. लेकिन इन सेंटरों पर इलाज की सुविधा उपलब्ध नहीं है. स्थिति यह है कि सिर्फ 3 सेंटरों पर डॉक्टर कार्यरत हैं. वहीं इन सेंटरों पर फर्स्ट लाइन दवा के आदि हो चुके एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को सेकेंड लाइन की दवा की किल्लत है. एड्स मरीजों को बिना दवा ही लौटना पड़ता है. राज्य में अभी 24 हजार के करीब रजिस्टर्ड मरीज हैं, जिसमें 14053 को एचआईवी पॉजिटिव की दवा दी जा रही है. राज्य में एक नई चिंता का विषय यह सामने आया है कि राज्य में समलैंगिकता की वजह से एचआईवी संक्रमितों की संख्या बढ़ी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST