Womens Asian Champions Trophy 2023: झारखंड में सिर चढ़कर बोल रहा है हॉकी का खुमार, पलामू में कोयल नदी तट पर लोग देख रहे लाइव मैच - पलामू न्यूज
Published : Nov 1, 2023, 2:12 PM IST
पलामूः झारखंड में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन किया जा रहा है. सभी मैच रांची में ही आयोजित हो रहे हैं. झारखंड में हॉकी का खुमार चढ़ा हुआ है. शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में हॉकी के मैच को लोग देख रहे हैं. पलामू प्रमंडल की भी एशियन हॉकी चैंपियनशिप में बड़ी भूमिका है. पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क में मौजूद हथिनी जूही को चैंपियनशिप का शुभंकर बनाया गया है. पलामू में कोयल नदी के तट पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से हॉकी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने की व्यवस्था की गई है. मेदिनीनगर में कोयल रिवर फ्रंट (मरीन ड्राइव) में एक बड़ा स्क्रीन लगाया गया है, जहां हॉकी के मैच लाइव दिखाए जा रहे हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक आनंद ने बताया कि हॉकी के लाइव मैच देखने की व्यवस्था की गई है, स्थानीय लोग इसमें भागीदारी दिखा रहे है.