Dhanbad News: असामाजिक तत्वों की करतूत, पेड़ में लगा दी आग - धनबाद न्यूज
धनबादः जिला के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मानटांड के समीप स्थित पेड़ में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दी गई. घटना की जानकारी होने के बाद आस पास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. वहीं पेड़ के ठीक सामने ही टीएपी +2 हाई स्कूल है. पेड़ में लगी आग और धुंए को देख स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंच गए. पुलिस और अग्निशमन विभाग को मामले को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. पेड़ में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. वहीं पेड़ की डालियों से थोड़ा धुंआ निकल रहा था. जिसे देख स्थानीय लोग स्कूल पर खतरा होने की बात कह रहे हैं. वहीं स्थानिय लोगों का कहना है कि पेड़ को यहां से हटा देने की जरूरत है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को इससे खतरा हो सकता है. पेड़ काफी विशाल और बड़ा होने के कारण पेड़ के ऊपरी हिस्से में लगी आग तक पानी नहीं पहुंच पाई. पेड़ के डालियों में बने सुराग से आग निकलना बंद नही हुआ है. इसलिए इस पेड़ को यहां से हटा देना है ही सही है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो.