Pakur News: असामाजिक तत्वों ने किया शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त, विरोध में सड़क जाम
पाकुड़: जिला मुख्यालय में असामाजिक तत्वों के द्वारा शहीद सिद्धो कान्हू की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के विरोध में आदिवासी छात्र छात्राओं ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे आदिवासी छात्र-छात्रा असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तार करने एवं पार्क के ठेकेदार की संविदा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क में स्थापित शहीद सिद्धो कान्हू मुर्मू की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मामले की जानकारी आज आदिवासी छात्र छात्राओं को मिली तो दर्जनों की संख्या में पार्क पहुंचे और इसका विरोध किया. सूचना मिलते ही पार्क के ठेकेदार शम्भू नंदन, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार वहां पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को ठीक कराने का निर्देश दिया. लेकिन छात्र छात्राओं ने जब तक असामाजिक तत्व पर कार्रवाई नही होती तब तक निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया और सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. इधर सूचना मिलते ही एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम, सीओ आलोक वरण केशरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम में शामिल छात्र छात्राओं से वार्ता की लेकिन अधिकारियों की उन्होंने एक नहीं सुनी.