झारखंड

jharkhand

alligator in ganga

ETV Bharat / videos

साहिबगंज में गंगा नदी में दिखा घड़ियाल, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ - गंगा नदी

By

Published : Jun 2, 2023, 10:05 PM IST

साहिबगंज:गंगा नदी में एक घड़ियाल को देखा गया. इसकी लंबाई 10 फीट के आसपास बतायी जा रही है. गंगा में अठखेलिया करता नजर आया घड़ियाल हर दस से बीस मीनट में नदी की उपरी सतह पर आता और चारों तरफ घुमता फिरता और फिर अंदर चला जाता. 

यह घटना राजमहल प्रखंड के कन्हैयास्थान स्थित कमलैन बगीचा के शोभापुर गांव की है. जहां गांव से सटे गंगा नदी में शुक्रवार की शाम घड़ियाल देखा गया है. घड़ियाल की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपने कैमरे में इस सुंदर दृश्य को कैद कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि एक दशक पहले इस गांव के आसपास घड़ियाल को देखा जाता था. बहुत साल बाद जाकर अब घड़ियाल को देखा जा रहा है. वन प्रमंडल साहिबगंज के डीएफओ मौन प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों से अपील की गई है कि घड़ियाल को क्षति ना पहुंचाए. इससे साबित होता है कि गंगा नदी का पानी इन दिनों शुद्ध हुआ है. गंगा में डाल्फीन की संख्या 100 से अधिक और अब घड़ियाल के पाये जाने का मतलब है कि गंगा शुद्ध हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details