गोड्डा के सभी छठ सज संवर कर तैयार, जिला प्रशासन मुस्तैद, अस्तलचल गामी सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य - Jharkhand news
Published : Nov 19, 2023, 1:14 PM IST
Ghats of Godda are decorated and ready for Chhath गोड्डा: छठ पूजा के लिए सभी घाट सज संवर कर तैयार हैं. जिला मुख्यालय में कुल मिलाकर चार तालाब हैं जिनमे छठ पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिनमे सबसे बड़ा तालाब मुलर्स टैंक गांधी सरोवर है. वहीं 100 साल पुराना कचहरी तालाब दूसरा है. जहां सर्वाधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं. इसके अलावा शिवपुर तालाब और नहर चौक तालाब में भी काफी संख्या में लोग छठ करने पहुंचेंगे. इन सभी तालाबो में साफ सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था कर दी गयी है. तालाब तक पहुंचने वाले हर रास्ते को साफ सुथरा करने के साथ ही रंग रोगन भी किया गया है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की किसी तरह की कोई परेशानी नही हो इसके लिए जिला प्रशासन भी तालाबो की निगरानी कर रही है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त जीशान कमर ने शहर के सभी तालाव का खुद जायजा लिया और संतोष जताया.