सीएम आवास के सामने आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, केंद्रीय एजेंसियों पर लगाया परेशान करने का आरोप - जेएमएम समर्थक सीएम आवास के सामने
रांची: सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के सामने उपस्थित हुए. इस दौरान यूपीए विधायक और बड़ी संख्या में जेएमएम समर्थक सीएम आवास के सामने जुटे रहे. यहां समर्थकों को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि लगातार कोशिश हो रही है कि सरकार के मुखिया को परेशान किया जाए (Alamgir Alam accused central agencies). केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग कर राज्य सरकार को नीचा दिखाया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वे कानून को मानने वाले लोग हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST