झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 60-40 का मैच हो गया फिक्स - नियोजन नीति पर राजनीति

By

Published : Mar 17, 2023, 8:01 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष के साथ बैठक में तय हो गया कि प्रिंटेड टी-शर्ट पहन कर नहीं आएंगे, लेकिन मुद्दा तो उठेगा. सवाल यह है कि जो लोग  60-40 का टी-शर्ट पहन कर आए हैं, वह कपड़े पर कुछ दूसरा तो पहन लेंगे,  लेकिन जो लोग 60-40 के रेशियो को लेकर जिंदगी की जद्दोजहद कर रहे हैं, जिनके लिए नौकरी उनके घर के लिए रोजी-रोटी का इंतजाम के लिए लड़ रहे हैं. इसे लेकर झारखंड में एक विषय खड़ा हुआ है. उनका क्या होगा क्योंकि जिंदगी, कपड़ा पहनकर भी सड़कों पर नंगी से दिख रही है,  इनके हाथ को काम नहीं है. पेट को रोटी नहीं है, बेरोजगारी बढ़ रही है,  और माननीय हैं कि इसे भी मुद्दा बनाकर भजाने के चक्कर में है. जरा समझिए युवा चाहता क्या है?

ABOUT THE AUTHOR

...view details