शहर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अतिक्रमण करने वालों के निर्माण किए गए ध्वस्त - Jharkhand news
Published : Nov 1, 2023, 7:37 PM IST
सिमडेगा: नगर भवन के पास से प्रशासनिक टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाया. इस दौरान बस स्टैंड के पास सड़क के दोनों छोर की मापी की गई ताकि लोग पुन: अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित न करें. वहीं बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, मार्केट कॉम्प्लेक्स, कचहरी रोड में कल की चेतावनी के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. इसके बाद जेसीबी का प्रयोग कर प्रशासन द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण खाली कराया गया. अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क जाम लगने की शिकायत आ रही थी. क्योंकि बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड में संवेदकों के मिलीभगत कर लोगों द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर अनावश्यक दुकानें लगा दी गई थी. जिससे बस स्टैंड की बसें, टैक्सी स्टैंड की छोटी गाड़ियां और टेंपो आदि अधिकांश रोड पर खड़ी रहती थीं. जिससे यातायात व्यवस्था शहर में चरमरा सी गई थी. जिसके बाद प्रशासन की कार्रवाई के बाद आम जनता खुश है. अतिक्रमण हटाओ अभियान में एसडीएम महेंद्र उरांव, डीटीओ ओम प्रकाश यादव, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, नगर परिषद प्रशासक सुमित कुमार महतो, सिटी मैनेजर आकाश डेविड, प्रशांत और थाना प्रभारी जय गोविंद गुप्ता मौजूद रहे. Encroachment removal campaign in Simdega.