पीएम मोदी के खूंटी आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक का निरीक्षण - Jharkhand news
Published : Nov 7, 2023, 10:34 PM IST
खूंटी: जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री मोदी की संभावित खूंटी दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद यात्रा की संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन खूंटी और उलिहातू में हेलीपैड निर्माण, उलिहातू के कायाकल्प समेत कई आवश्यक तैयारी में जुटा हुआ है. मंगलवार शाम को डीएसपी अनिकेत सचान के नेतृत्व में पदाधिकारियों की टीम ने बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम स्थित सभा स्थल से लेकर खूंटी चाईबासा मुख्य पथ और अनिगड़ा में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए अस्थायी निर्माण को हटा लेने और 13 से 15 नवंबर तक दुकान नहीं लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने की अपील भी की. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने सड़क किनारे रखे गए भवन निर्माण सामग्रियों को कार्यक्रम से पूर्व हटा लेने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अस्थायी रूप से निर्मित दुकानों और भवन निर्माण सामग्री को नहीं हटाने पर नगर पंचायत द्वारा इन्हें हटाया जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा.