राजभवन के बाहर बढ़ी हलचल, पल पल बदल रही है सूबे की राजनीति - रांची न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े office of profit case में चुनाव आयोग का पत्र राजभवन पहुंच चुका है. राजभवन के बाहर हलचल बढ़ गई है. हालांकि राज्यपाल रमेश बैस फिलहाल दिल्ली में हैं. आज वो लौटेंगे. माना जा रहा है कि रांची पहुंचने के बाद वह कभी भी चुनाव आयोग की सिफारिश से राज्य की जनता को अवगत करा सकते. दोपहर बाद राज्यपाल के रांची पहुंचने पर इससे पर्दा उठा जाएगा. ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की चुनाव आयोग ने सिफारिश की है. इससे पहले आज सुबह भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से झारखंड की राजनीति में खलबली मच गई है. उन्होंने भी दावा किया है कि चुनाव आयोग का पत्र राज्यपाल तक पहुंच चुका है. उन्होंने लिखा है कि अगस्त पार नहीं होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST