VIDEO: बहू बाजार में हादसा, सड़क किनारे दुकानों में जा घुसी तेज रफ्तार कार - ranchi news
रांची के चुटिया थाना इलाके में बहू बाजार के समीप एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दुकानों में जा घुसी. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए (Accident in Ranchi). खबर मिलते ही पीसीआर की टीम वहां मौजूद थी, जिसने स्थिति को पूरी तरह से संभाला. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय और पुलिस की सहायता से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और जो घायल हो गए थे उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. पुलिस की टीम घटनाग्रस्त कार को थाना ले गई. उन्होंने कहा घायल कार चालक से पूछताछ के बाद ही पुलिस पता लगा पाएगी कि यह हादसा किन कारणों से हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST