प्रेरणादायी है रघुवर दास का सफर, जानें एक कर्मचारी से कैसे बने मुख्यमंत्री - झारखंड की स्थापना कैसे हुई
झारखंड की राजनीति में स्थिरता लाने का श्रेय रघुवर दास को ही जाता है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 में पहली बार किसी एक गठबंधन को बहुमत मिला था. इस शानदार जीत ने झारखंड की राजनीति को एक नई दिशा दी. झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया गया और रघुवर दास मजदूरों के नेता से झारखंड के मुख्यमंत्री बन गए. अब तक ये झारखंड के पहले मुख्मंत्री हैं जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. अभी राष्ट्रीय बीजेपी में इनकी अच्छी पकड़ है. एक मामूली कर्मचारी से सीएम बनेन तक का रघुवर दास का ये सफर वाकई प्रेरणादायी है (About Raghubar Das).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST