गिरिडीह में संविधान दिवस पर आप की रैली, कहा- संवैधानिक संस्था को खत्म कर रही है मोदी सरकार - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Nov 26, 2023, 4:41 PM IST
AAP rally in Giridih on Constitution Day. गिरिडीह में संविधान दिवस पर आम आदमी पार्टी ने रैली निकाली. इस दौरान संविधान की रक्षा की शपथ ली. रैली पूरे शहर का भ्रमण भी किया. इस दौरान पार्टी ने नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि संविधान दिवस के दिन ही आम आदमी पार्टी का गठन किया गया था. ऐसे में आज के दिन ही पार्टी स्थापना दिवस भी मानती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को खत्म करने पर जुटी हैं. संवैधानिक संस्था को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा हैं. ईडी, सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया जा रहा हैं. वहीं एक और कार्यक्रम में संविधान दिवस के अवसर पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मियों को संविधान की शपथ दिलायी गई.