झारखंड

jharkhand

Jalabhishek at Amreshwar Dham

ETV Bharat / videos

Video: सावन की छठी सोमवारी पर आम्रेश्वर धाम में 40,000 शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - मिनी बाबा धाम

By

Published : Aug 14, 2023, 10:32 PM IST

खूंटी: मिनी बाबा धाम से मशहूर आम्रेश्वर धाम में शिवालय का पट खुलते ही धाम परिसर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा. आम्रेश्वर धाम के प्रबंधन समिति के अनुसार सोमवार शाम तक लगभग 40,000 श्रद्धालुओं ने यहां जलाभिषेक किया. वहीं 89 श्रद्धालुओं द्वारा शीघ्र दर्शनम् के तहत भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया गया. सावन की छठी और मलेमास की आखिरी सोमवारी को लेकर अंगराबाड़ी स्थित धाम परिसर में देर रात से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई. जो पंक्तिबद्ध होकर मंदिर का पट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था पैदल और वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा. नदी का जल लेकर श्रद्धालु लगभग चार किलोमीटर पैदल आम्रेश्वर धाम परिसर पहुंचा और भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया. साथ ही धाम परिसर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आम्रेश्वर धाम परिसर को तिरंगा से पाट दिया गया है. आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि 15 अगस्त के अवसर पर धाम परिसर में ध्वजारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details