PM Modi Jharkhand Visit: सुरक्षा घेरे में बिरसा ओड़ा, 2500 स्क्वायर फीट में बन रहा हैंगर - khunti news
Published : Nov 13, 2023, 11:33 AM IST
खूंटी:जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने उलिहातू आ रहे हैं. प्रधानमंत्री उलिहातू के साथ-साथ खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में भी आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के उलिहातू और खूंटी दौरे के मद्देनजर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. जंगलों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. बिरसा ओड़ा को भी पुलिस ने घेर लिया है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन की अनुमति के बाद ही बिरसा के प्रांगण में प्रवेश की अनुमति मिल रही है. वहां बिना अनुमति के कोई नहीं जा सकता. बिरसा ओड़ा के प्रांगण में 2500 वर्ग फीट के हैंगर का निर्माण कार्य चल रहा है, जो संभवत: सोमवार शाम तक पूरा हो जायेगा. बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी प्रांगण में ही उनके वंशजों से मुलाकात करेंगे. राज्य के आला प्रशासनिक अधिकारी लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं.