झारखंड

jharkhand

Prime Minister Modi Khunti Visit

ETV Bharat / videos

Video: प्रधानमंत्री मोदी की सभा के लिए बनाया जाएगा 25 हजार की क्षमता वाला हैंगर, बीजेपी नेताओं ने किया निरीक्षण - बिरसा मुंडा की जन्मस्थली

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 10:47 PM IST

खूंटी:प्रधानमंत्री के प्रस्तावित खूंटी दौरे को लेकर राज्य के पदाधिकारियों समेत भाजपा प्रतिनिधियों ने खूंटी का दौरा शुरू कर दिया है. गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के कई नेताओं ने सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिये. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री का खूंटी आना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि बिरसा जयंती के अवसर पर खूंटी समेत पूरा भारत सोहराय पर्व मनायेगा. जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू जाएंगे, जहां वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और खूंटी समेत पूरे देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर फुटबॉल स्टेडियम में 25 हजार की क्षमता वाले विशाल हैंगर का निर्माण कार्य होना है, जिसके लिए टेंट का सामान गुरुवार शाम को आ गया है. गुरुवार की देर रात से सभा स्थल पर हैंगर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि हैंगर कितना बड़ा बनाया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details