झारखंड के 21 छात्र मणिपुर से पहुंचे पटना, बस से रांची के लिए रवाना, सरकार को दिया धन्यवाद - violence in manipur
पटनाः मणिपुर में हिंसा की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में बिहार सरकार ने बिहार के छात्रों को विशेष विमान की व्यवस्था कर पटना लाया है. उसी विमान से झारखंड के 21छात्र भी पटना एयरपोर्ट लाए गए. जहां पहले से मौजूद झारखंड के अधिकारी उन्हें बस से रांची ले गए है. ये सभी झारखंड के छात्र मणिपुर में पढ़ाई कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट पर मणिपुर से आए रांची के रहने वाले छात्र कमल नारायण ने बताया कि हॉस्टल के बाहर का स्थिति ठीक नहीं थी. इंफाल में रहकर हम इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. हालत ऐसे बने कि हमें आना पड़ा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को हम धन्यवाद देते हैं कि वो हमें यहां तक ले कर आई. वहीं झारखंड सरकार के अधिकारी बिरेंद्र चौबे ने बताया कि 21छात्र आए हैं. पटना से हम सभी को बस से लेकर रांची जा रहे हैं. इसमें ज्यादातर छात्र रांची और रामगढ़ के इलाके के हैं. उन्हे घर तक झारखंड सरकार पहुंचाएगी. यहां तक छात्रों को बिहार सरकार लाई है.
TAGGED:
violence in manipur