VIDEO: बाघमारा के 100 साल पुराने इमली पेड़ में आग, दमकल ने मशक्कत के बाद पाया काबू - झारखंड न्यूज
धनबाद में आग की घटना सामने आई है. बाघमारा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात 100 साल पुराने इमली पेड़ में आग लग गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने दमकल को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ की आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. इमली के पेड़ में आग की ये घटना बाघमारा थाना के तिलैया गांव की है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीती रात 100 साल पुराने इमली पेड़ में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होकर ऊपर उठने लगी. आग देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी. क्योंकि पेड़ के पास ही बिजली का पोल और उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी स्थित है.आग की ऊंची लपटों से खौफजदा ग्रामीणों ने दमकल और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना की. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बीसीसीएल ब्लॉक से संपर्क करके दमकल को लेकर पहुंचे. देर रात तक घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि आग फैलकर बिजली के पोल और स्कूल तक पहुंच जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था. हालांकि बाघमारा में पेड़ में आग कैसे लगी, इसके का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन मौका रहते एक बड़ा हादसा जरूर टल गया है.