झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

झारखंड बजट सत्र 2022ः विपक्ष ने उठाया सवाल तो सत्ता पक्ष ने दिया जवाब, देखें वीडियो - रांची न्यूज

By

Published : Mar 3, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उराव ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में ग्रामीणों क्षेत्रों के विकास के साथ साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर दिया गया है. लेकिन विपक्षी पार्टियां बजट में किए प्रावधान से संतुष्ट नहीं हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बजट सिर्फ दिखावा है. धरातल पर कुछ नहीं उतरता है. उन्होंने कहा कि हमने कभी इतना बड़ा बजट नहीं बनाया. इसके बावजूद काम दिखता था. निर्दलीय विधायक सरयू, आजसू सुप्रीमो में सुदेश महतो और माले विधायक बिनोद सिंह ने बजट पर सवाल उठाए हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इस बजट से बीजेपी को फायदा नहीं मिलेगा. लेकिन झारखंड की सवा 3 करोड़ जनता को लाभ जरूर मिलेगा. जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा यह बजट जनहित में सबसे बेहतर है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details