लूट के माल के लिए सरकार में अंतर्कलह, जल्द फूटेगा पाप का घड़ाः विधायक राज सिन्हा - jharkhand mukti morcha
धनबादः लूट का माल कुछ लोगों तक पहुंच रहा है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास यह माल नही पहुंच पा रहा है. यही वजह है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में पारिवारिक विवाद और विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. स्वाभाविक है लूट का माल अगर अकेले कोई गटकना चाहेगा तो अंतर्कलह तो होगा ही. यह कहना है धनबाद से बीजेपी विधायक राज सिन्हा का. विधायक ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी दोनों में एक जैसी स्थिति है. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी बन्ना गुप्ता के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. लूट में यह सरकार इतनी डूब गई है कि सरकार में शामिल पार्टियों के अंदर अंतर्कलह चरम पर आ गया है. पाप का घड़ा अब भर गया है, बहुत जल्द ही अब पाप का घड़ा फूटेगा. जेएमएम की विधायक सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम विधानसभा के अंदर चीख चीखकर बोले कि राज्य में खनिज संपदा की लूट हो रही है. सदन के बाहर सीता सोरेन धरना पर भी बैठ गई थी. विधायक ने कहा कि झारखंड को पूरी तरह से खोखला करने में जेएमएम कांग्रेस और आरजेडी पार्टियां लगी हुई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST