धनबाद में रामनवमी की धूम, अखाड़ा में विधायक राज सिन्हा ने की तलवारबाजी - विधायक राज सिन्हा
धनबाद: देश के साथ साथ कोयलांचल में रामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है. रामनवमी पर विभिन्न दलों के द्वारा अखाड़ा का आयोजन किया गया. नया बाजार स्थित कबाड़ी पट्टी अखाड़ा में बीजेपी विधायक राज सिन्हा पहुंचे. अखाड़ा में विधायक राज सिन्हा ने तलवारबाजी की. राज सिन्हा ने तलवारबाजी कर अखाड़े की शुरुआत की. इस दौरान विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आज के ही दिन प्रभु राम का धरती पर अवतरण हुआ था. आज भगवान श्री राम की जयंती है और आज नवरात्र का समापन भी हुआ है. प्रभु श्री राम और आदिशक्ति का आज अद्भुत संगम है. उन्होंने कहा कि वे रामराज की परिकल्पना का प्रण लेते हैं उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि देश मे एक बार फिर से रामराज हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST