झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय मुखर, कहा- सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं मुख्यमंत्री - कांग्रेस चिंतन शिविर

By

Published : Feb 21, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

गिरिडीह में कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित है. इसके दूसरे दिन कई मुद्दों पर कांग्रेस विधायकों ने अपनी बात पार्टी फोरम में रखीं. लेकिन झारखंड कांग्रेस चिंतन शिविर में विधायक दीपिका पांडेय ने दर्द साझा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी वाहवाही में लगे हैं. मंगलवार को शिविर में विधायक दीपिका पांडेय ने पार्टी कार्यकर्ताओं के दर्द को साझा किया. दीपिका ने कहा कि इस सरकार में सिर्फ जेएमएम की चल रही है. विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि सभी कामों का क्रेडिट जेएमएम के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ले जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम विधायक बन गए कुछ लोग मंत्री बन गए लेकिन हमारे कांग्रेस के मजबूत सिपाही जो अच्छे व बुरे समय में कांग्रेस का झंडा हरदम उठाये रहे उनलोगों को उनकी हिस्सेदारी हमलोग नहीं दे पाए. यह चिंतन शिविर मुझे पूरा भरोसा है कि अन्य जो गंभीर विषय पर चर्चा होगी उसमें यह भी तय होगा कि कांग्रेस की आगे की दशा व दिशा क्या होनेवाली है. उन्होंने कहा कि आज हमलोग सत्ता में जरूर हैं हमें जनता की उपेक्षा को पूरा करना है साथ ही साथ संगठन के अपने लोगों को ताकत देने की जरूरत है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details