VIDEO: होलीयाना मूड में दिखीं विधायक अंबा प्रसाद, खोरठा गीतों पर जमकर झूमीं - होली मिलन समारोह
हजारीबाग: होली की खुमारी लोगों पर चढ़ चुकी है. आम लोगों से लेकर नेता तक होलीयाना मूड में नजर आ रहे हैं. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी होली के रंग में रंगी दिखीं. अंबा प्रसाद खोरठा गीतों पर डांस करती नजर आईं. इस दौरान इन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं भी दीं. अंबा प्रसाद अक्सर कुछ अलग कर सबको चौंका देती हैं. चाहे महिला दिवस पर घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंचना हो या फिर होली मिलन समारोह में जमकर मस्ती करना.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST