झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

8 सालों के बाद राज्यस्तरीय महाअधिवेशन का आयोजन, कर्मचारी संघ के चुनाव की भी तैयारी - ETV Jharkhand

By

Published : Apr 9, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 15 मार्च और 16 मार्च को देवघर में राज्यस्तरीय महाधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. यह अधिवेशन देवघर के एएस कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें झारखंड के तमाम विश्वविद्यालय के कर्मचारी भाग लेंगे. उसी अधिवेशन को लेकर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में कर्मचारी संघ की एक मिटिंग की गई. बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के सचिव विश्वभर यादव ने किया. बैठक में तय किया गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय से करीब चालीस कर्मचारी इस महाधिवेशन में भाग लेंगे. सचिव विश्वभर यादव ने बताया कि करीब 8 सालों के बाद यह राज्यस्तरीय महाअधिवेशन का आयोजन हो रहा है. दो दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्या के साथ विश्वविद्यालय की ओर से उनकी कई मांगों पर अभी तक विचार नहीं किया गया है, उस पर रणनीति बनेगी. इतना ही नहीं कर्मचारी संघ का चुनाव भी होगा और चुनाव होने के बाद जीते गए प्रतिभागियों की ओर से इन सभी को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details