झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, खूंटी में 264 ढुकू जोड़ों का सामूहिक विवाह - भारत सरकार का उद्यम राइट्स लिमिटेड

By

Published : Feb 21, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

खूंटी के फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड में रविवार को एक मनोरम दृश्य देखने को मिला, जहां 264 ढुकू जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. खूंटी जिला प्रशासन, निमित्त संस्था और भारत सरकार का उद्यम राइट्स लिमिटेड की मदद से इन जोड़ों का पारंपरिक तौर तरीके से विवाह कराया गया. निमित्त संस्था की निकिता सिन्हा ने बताया कि खूंटी के गांवों में सर्वे कर ढुकू परंपरा में रह रहे दंपतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया और सामूहिक रूप से कन्यादान कर उन्हें सामूहिक मंडप में आशीर्वाद दिया गया. दरअसल, सामाजिक स्तर पर ढुकू विवाह करने वालों को सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता रहा है. उनके बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिल पाता, अगर मिल भी जाए तो बुरे नजरों से उसे देखा जाता है. उम्मीद है इन जोड़ों को समाज प्यार और सम्मान देगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details