रामनवमी से पहले रामगढ़ में निकाला गया मंगला जुलूस, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा शहर
रामगढ़: जिले में रामनवमी महासमिति व श्री राम सेना द्वारा भव्य मंगला जुलूस निकाला गया. जिसमे सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों ने हाथों में पताका लेकर पूरे रामगढ़ शहर का भ्रमण किया. कोरोना के कारण पिछले 2 साल के बाद रामगढ़ में मंगला जुलूस निकलने से भक्तों में उत्साह देखा गया. ढोल नगाड़ों और गाजे बाजे के साथ निकला मंगला जुलूस जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा. रामनवमी से पहले इस जुलूस के आयोजन से रामगढ़ में माहौल भक्तिमय हो गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST