झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फटी जमीन, कई घर जमींदोज, आक्रोशित लोगों ने आउटसोर्सिंग का काम किया बाधित - ETV News Jharkhand

By

Published : Mar 28, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

धनबाद: कोयलांचल धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों बस्ती के लोग मौत के साये में रहने को विवश है. क्षेत्र में आए दिन आग, गैस लीकेज, भूधंसान जैसी घटनाओं के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को विस्थापित कर सुरक्षित स्थान में बसाने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा. एक बार फिर जिला के जोगता थाना क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 में आचनक जोरदार आवाज के साथ भूधंसान की घटना हुई, जिसमें कई घर जमींदोज होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद कई घरों में दरारें आ गई हैं. बताया जा रहा है घर में रह रहे लोग बाल बाल बचे हैं. मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों में बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ भारी आक्रोश है. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि यहां भूधंसान की घटना हुई हो, इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है. भूधंसान के बाद भी बीसीसीएल प्रबंधन लोगों को विस्थापित नहीं कर रहा है. आक्रोशित लोगों ने हिलटॉप आउटसोर्सिंग का काम बाधित कर दिया. मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस ने लोगों शांत कराकर वापस घर भेज दिया. लोगों ने चोतावनी दी है कि अगली बार ऐसी घटना हुई तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. स्थानीय चंदन सिंह ने कहा कि आज उनका रसोई आचनक अहले सुबह जमींदोज हो गया. जिसके विरोध में आउटसोर्सिंग कम्पनी का काम बन्द किया है. उन्होंने मांग की है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए. वहीं, पीड़ित की पत्नी ने कहा कि अहले सुबह आचनक आवाज आनी शुरू हुई, आवाज से उसने दीवारों में दरार पड़ती देखी. हड़बड़ाकर पति, बच्चों को उठाकर घर से बाहर ले गई. देखते देखते घर जमींदोज हो गया. वहीं, हिलटॉप आउटसोर्सिंग कम्पनी के इंचार्ज हरिहर चौहान ने कहा कि भूधंसान क्षेत्र से कंपनी का कार्यस्थल 700 मीटर दूर है. घटना में कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं है. उनका कहना है ऐसा करके कंपनी को टारगेट कर बंद करवाने की कोशिश की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details