Video: जानिए, क्या है झारखंड राजद के संगठन चुनाव की तैयारी? - Jharkhand RJD organization election
झारखंड राजद के संगठनात्मक चुनाव की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है. राष्ट्रीय जनता दल का वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक के लिए संगठन के पदाधिकारियों का चुनाव होना है. इस संगठनात्मक चुनाव कराने के लिए जिला प्रभारी, सह जिला प्रभारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. झारखंड राजद के सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिता यादव ने पार्टी के राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक चुनाव 2022 से 25 के लिए और राजद का सदस्य्ता अभियान के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है. 30 जून को सदस्यता अभियान समाप्त हो जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST