जयपाल मुंडा के पुत्र जयंत जयपाल का बयान, कहा- आदिवासी क्यों नहीं कर सकते अफीम की खेती - झारखंड खबर
खूंटी में मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के बेटे जयंत जयपाल सिंह मुंडा ने अफीम की खेती को लेकर बयान दिया है. जिले में बढ़ते अफीम की पैदावार और आदिवासियों द्वारा की जा रही खेती को उन्होंने वैध करार दिया. उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी क्यों नहीं अफीम की खेती कर सकते हैं. बड़ी बड़ी दिग्गज कंपनियां अफीम की खेती कर रही है और यहां के आदिवासी जब अफीम की खेती कर रहे हैं तो दिक्कत क्यों? खूंटी में उलगुलान के बैनर तले ड्रोन सर्वे, 1932 खतियान और स्थानीय नीति जैसे गंभीर विषयों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने उक्त बातें कही.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST