चाल धंसने की खबर सुन घटनास्थल पहुंचे अधिकारियों के उड़े होश, कहा- अवैध खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई
धनबादः जिले के सोनारडीह ओपी क्षेत्र तेतुलिया बस्ती में चाल धंसने और उसमें कई मजदूर के दबने की सूचना पर एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी और बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह तेतुलिया पहुंचे. मौके से अधिकारियों ने सैकड़ों बोरियों में रखे करीब 30 टन कोयला जब्त किया है. जब्त कोयले को बीसीसीएल क्षेत्र संख्या तीन के हवाले कर दिया गया. वहीं अवैध खनन स्थल देख अधिकारी आश्चर्यचकित रह गए. कुआंनुमा अवैध खनन स्थल की गहराई इतनी थी कि अगर कोई मजदूर फंस जाए तो जिंदा निकलना मुश्किल. एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं अवैध खनन में चाल धंसने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST