झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम, बच्चे जमकर कर रहे मस्ती, डीजे पर झूमें युवा
दुमका: झारखंड की उपराजधानी दुमका में होली की धूम है. होली का उत्साह बच्चों में काफी देखा जा रहा है. बच्चे एक-दूसरे पर जमकर रंग गुलाल डालकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, युवा वर्ग होली के गीतों पर नाच गाकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. होली की तारीख को लेकर थोड़ी असमंजस थी. इसलिए कुछ लोगों ने कल भी होली खेली, लेकिन अधिकांश लोग झारखंड में आज होली मना रहे हैं. होली के बीच दुमका जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात है ताकि असामाजिक तत्व होली के आड़ में किसी तरह की अप्रिय घटना को अंजाम न दें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST