कोडरमा में होली मिलन समारोह का आयोजन, मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोगों को अबीर लगाकर दी होली की सुभकामनाएं - मंत्री अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. कोडरमा के चाराडीह स्थित उनके आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सभी लोग रंग और अबीर में सराबोर दिखे. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भी लोगों को अबीर का तिलक लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण लोग होली नहीं मना पा रहे थे लेकिन इस बार जनजीवन सामान्य होने की वजह से होली का उत्साह दिख रहा है और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाकों से भी कार्यकर्ता और नेता उत्साह के साथ होली का जश्न मनाने उनके आवास पर जुटे हैं, अन्नपूर्णा देवी ने लोगों से पुरानी बातें भूल कर इस होली के साथ नए सिरे से जीवन की शुरुआत करने की अपील की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST