झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Holi Celebration in Dhanbad: धनबाद में महिलाओं ने खेली फूलों की होली, पर्यावरण बचाने का संदेश

By

Published : Mar 14, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

धनबादः लिंडसे क्लब भिश्तीपाड़ा रोड में बसंत ऋतु के उत्सव पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने फूलों की होली और सूखे अबीर-गुलाल से खेलकर होली त्याेहार हर्षोल्लास से मनाया गया. केमिकल युक्त गीले और सूखे रंगों से परहेज करते हुए, बंगाली वेलफेयर सोसाइटी ने फूलों से होली आयोजन करने का निश्चय किया. सभी बंगाली वेलफेयर की महिलाओं ने फूलों से देर तक होली खेली और कविता, गीत व नृत्य प्रस्तुत किए और मिठाई बांटा गया. बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के महिला वर्णिला दत्ता सदस्य ने बताया कि वसंत ऋतु के उत्सव पर हर साल मनाते आ रहे हैं. लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के वजह से नही मना पा रहे थे इस वर्ष बसंत ऋतु के आगमन पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी की महिलाओं ने पदयात्रा कर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया कि इस बार की होली फूलों की होली के साथ खेले और पर्यावरण को सुरक्षित करने का संकल्प लें और धनबाद वासियों को एक अच्छा तोहफा देने का काम करें कि फूलों की होली खेलकर पर्यावरण को बचाएं और करोना का भी ध्यान रखकर कार्यक्रम को उत्साह से मनाएं
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details