झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, घायल अवस्था में पुलिस को सौंपा - गिरिडीह में चोरी

By

Published : Dec 14, 2021, 11:10 PM IST

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के डुमरियाटांड में ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा है. जिस आरोपी की पिटाई की गई वह मुफस्सिल थाना इलाके के सिमरिया का रहनेवाला बिनोद पासी है. ग्रामीणों का कहना है कि वह चोरी की वारदात को अंजाम दे कर घर से बाहर निकल रहा था इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया. जानकारी के अनुसार, डुमरियाटांड निवासी देवेन्द्र मंडल, महेंद्र मंडल और धनेश्वर मंडल शादी समारोह में भाग लेने गए थे और घर बंद था. इस बीच चोरों ने बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. अभी चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर घर से बाहर निकल ही रहे थे तभी देवेंद्र मंडल के बेटे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अपने घर से अनजान व्यक्ति को बाहर निकलता देख शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ की गई तो यह साफ हुआ कि उस व्यक्ति ने अपने तीन साथियों के साथ घर में चोरी की है. घर से 40 हजार नगदी समेत अन्य सामान की चोरी की गई है. ऐसे में लोग नाराज हो गए और उसे खंभे से बांध कर जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details