कोडरमा में एनसीसी कैडेट्स ने निकाला कैंडल मार्च, सीडीएस जनरल बिपिन को दी श्रधांजलि - कोडरमा में बिपिन रावत को श्रद्धांजलि
कोडरमा: हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत के बाद आज शाम कोडरमा में एनसीसी कैडेट्स ने कैंडल मार्च निकाला. झुमरीतिलैया शहर में झारखंड 45 एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने भ्रमण कर झंडा चौक पर जनरल बिपिन रावत की तस्वीर के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने जनरल बिपिन रावत अमर रहे के नारे भी लगाए और दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया. यहां 45 बटालियन एनसीसी के सीओ संदीप कुमार सिंह ने कहा कि हेलीकॉप्टर हादसा कैसे हुआ इसकी जांच सरकार करा रही है लेकिन, इस हादसे में देश और सेना का बहुत बड़ा नुकसान हुआ, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि जनरल बिपिन रावत लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.
Last Updated : Dec 10, 2021, 10:32 PM IST