झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

स्वतंत्रता सेनानी गजाधर जाधव की मौत, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मानित

By

Published : Feb 15, 2022, 10:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

साहिबगंज के स्वतंत्रता सेनानी गजाधर जाधव की मौत हो गयी. वो 106 वर्ष के थे और पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. मंगलवार को सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में इनकी मौत हो गयी. जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत पूर्वी रेलवे फाटक के पास आवास पर स्वतंत्रता सेनानी गजाधर जाधव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. स्वतंत्रता सेनानी को तिरंगा झंडा ओढ़ाकर पुष्पमाला से श्रद्धांजलि दी गयी. इस मौके पर जिला प्रशासन की तरफ से सदर बीडीओ सुबोध कुमार, अंचलाधिकारी अब्दुल समद, नगर इंस्पेक्टर धर्मपाल कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार उपस्थित रहे. स्वतंत्रता सेनानी गजाधर जाधव के पुत्र 75 वर्षीय सीताबी यादव ने बताया कि 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के विरुद्ध जंग छेड़ा था. आंदोलन के क्रम में पकड़े जाने पर 6 माह तक कठोर कारावास के साथ भागलपुर जेल में बंद थे. 15 अगस्त 1972 को इंदिरा गांधी ने ताम्रपत्र से गजाधर यादव को स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सम्मानित किया था. गजाधर यादव गोड्डा जिला के रहने वाले थे लेकिन दो बेटा साहिबगंज में नोकरी करते थे, जिसमें बड़ा बेटा और एक बेटी का मृत्यु हो चुकी है. साहिबगंज में ही वर्षो से बस चुके थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details