खतियान आधारित नियोजन नीति के मुद्दे को लेकर सीएम के बयान पर सत्ता पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा - झारखंड न्यूज
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि खतियान आधारित नियोजन नीति कभी संभव नहीं है. विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीयता की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने 5 लाख नौकरी देने की बात कभी नहीं कि बल्कि 5 लाख रोजगार देने की बात जरूर कही है, जल्द ही राज्य में नियुक्ति नियमावली घोषित होगी. वहीं मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दल भाजपा-आजसू के नेताओं ने जहां सरकार पर निशाना साधते हुए झारखंड की जनता के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. वहीं विपक्ष के आक्रामक रुख पर सत्तारूढ़ झामुमो कांग्रेस के विधायक ने पलटवार किया है. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और इरफान अंसारी ने सरकार का बचाव करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने सदन में भाजपा को करारा जवाब दिया है.