झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इंटर की परीक्षा में नहीं हुए शामिल, कहा- अधूरी है तैयारी - रांची की खबर

By

Published : Mar 24, 2022, 12:34 PM IST

रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस बार भी इंटर का एग्जाम नहीं दे रहे हैं. उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र के नावाडीह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन लिया था, लेकिन इसके 1 महीने के बाद ही गंभीर रूप से संक्रमित हो गए. जिसके कारण एग्जाम का फॉर्म भरने के बाद भी वो पिछली बार एग्जाम नहीं दे पाए थे. इस बार भी वह स्वस्थ नहीं होने और परीक्षा की तैयारी नहीं होने के कारण एग्जाम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने परीक्षा में शामिल होने वाले इंटर और मैट्रिक के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि एग्जाम में सिर्फ शामिल होना ही नहीं होता बल्कि उसको लेकर तैयारी भी होनी चाहिए. अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ हूं, ऐसे में एग्जाम को लेकर तैयार नहीं हुई है. जिसके कारण इंटर के एग्जाम में मैं शामिल नहीं हो रहा हूं. वहीं उन्होंने कहा कि इंटर और मैट्रिक एग्जाम देने वाले तमाम विद्यार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से एग्जाम को लेकर तैयारी पूरी है. वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि टॉप करने वाले विद्यार्थियों को जिस तरीके से पिछले बार हमारी सरकार ने पुरस्कार दिया था, इस बार भी पुरस्कार देने का काम करेगी और इस बार बेहतर पुरस्कार देगी. इसलिए मन लगाकर विद्यार्थी पढ़े और एग्जाम दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details