Video: गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस, शहीद के परिजनों को मिला सम्मान - Giridih SP Amit Renu
गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद के परिजनों को सम्मान दिया (Police Remembrance Day in Giridih) गया. अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में गिरिडीह के न्यू पुलिस लाइन पपरवाटांड़ में संस्मरण दिवस मनाया गया. यहां एसपी अमित रेणू, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, डीएसपी संदीप सुमन, मुफ्फसिल थानेदार विनय राम समेत कई अधिकारियों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित की. इस दौरान शहीदों को याद किया गया. जिला एसपी अमित रेणू ने कहा कि हर राज्य, जिला में अलग अलग चुनौतियां रहती है लेकिन हर चुनौती का डटकर मुकाबला करना ही पुलिसिंग है. उन्होंने कहा कि जिस तरह जम्मू-कश्मीर में वहां के सुरक्षा बलों व पुलिसकर्मियों के लिए आतंकवाद चुनौती पेश करते हैं. उसी तरह गिरिडीह जैसे जिले में नक्सलवाद समस्या रही है लेकिन हर समस्या का हम डटकर मुकाबला करते हैं. उन्होंने कहा कि देश की सेवा में शहीद हुए अधिकारी व जवान हमेशा ही याद किये जाते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST