झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

2 साल के बाद धनबाद के इस मैदान में सजा पटाखा बाजार, विधायक ने किया उद्घाटन - dhanbad news

By

Published : Oct 22, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

धनबाद: दीपावली को लेकर सजा पटाखों का बाजार जिला प्रसासन की पहल पर भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में पटाखा बेचने की पाबंदी के बाद धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में पटाखें की लगभग 35 दुकानें लगाई गई हैं (Firecracker Market for Diwali 2022 in Dhanbad). जिसका उद्घाटन शुक्रवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया (Dhanbad MLA Raj Sinha Inaugurate Firecracker Market). उद्घाटन के दौरान विधायक ने सर्वप्रथम पटाखा विक्रेताओं को सभी आवश्यक सुरक्षा के पैमाने और पटाखा विक्रय नियम- कानून का पालन करने की सलाह दी. इसके अलावा धनबाद वासियों को भी निर्धारित समय के अंदर सुरक्षित स्थान में पटाखा फोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने बच्चों के पटाखा फोड़ते वक्त बड़ों की मौजूदगी पर जोर दिया. कोरोना काल के दो साल बाद पटाखों की दुकान लगाई गई है. कुछ नए प्रकार के पटाखे भी आये है जैसे बियर अनार, पिकोप अनार, हेलीकॉटर, थ्रो बम. इस वर्ष दुकानदारों को काफी उम्मीद है. उन्होंने यह भी कहा है कि जिला प्रशासन ने पटाखा दुकान के लिए जो गाइडलाइन जारी की है उसका भरपूर पालन होगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details