धनबाद के इको रेस्टोरेशन पार्क में आग, लाखों के पेड़-पौधे जलकर हो रहे बर्बाद - Jharkhand Latest News
धनबाद: बाघमारा के महेशपुर कोलियरी में ओबी के ऊपर बने इको रेस्टोरेशन पार्क में आग लगा दी गई है. बताया जा रहा है असामाजिक लोगों ने पार्क में आग लगाई है. आग का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. आगलगी के कारण पार्क में लाखों की लागत से लगाए गए पेड़ पौधे जलकर बर्बाद हो रहे हैं. आग तेजी के साथ फैल रहा है. महज 100 मीटर की दूरी पर धनबाद चंद्रपुरा रेलवे लाइन है. आग बढ़कर रेलवे लाइन के किनारे कभी भी पहुंच सकती है. धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन तक आग पहुंची तो रेलवे को भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST