Fire Accident in Latehar: बीच सड़क जलकर खाक हुआ ट्रक, देखते रह गए लोग - लातेहार न्यूज
लातेहारः जिले के बरियातू प्रखंड मे एनएच 99 पर बुधवार की शाम बीड़ी पत्ता लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रक बीच सड़क पर ही धूं-धूं कर जलने लगा. इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. दरअसल ट्रक चंदवा से चतरा की ओर बीड़ी पत्ता लेकर गुजर रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें काफी ऊपर तक उठने लगी और पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया. बताया जाता है कि ट्रक में लदे बीड़ी पत्ता में आग लगने की भनक जैसे ही ट्रक के चालक को हुई तो उसने ट्रक को पलटने का प्रयास किया. परंतु वह सफल नहीं हो सका और पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक से घटना के संबंध में पूछताछ की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ट्रक में आग लगी होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST