Video: धनबाद में सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप में लगी भीषण आग, लाखों के टायर जलकर राख - Jharkhand Latest News
धनबाद: जिला के लोदना ओपी क्षेत्र के सुश्री आउटसोर्सिंग के बंद पड़े वर्कशॉप के अंदर झाड़ियों में लगी आग की वजह से वहां पड़े टायर ने भी आग पकड़ ली. जिससे आग की लपटें उपर उठने लगी. बताया जा रहा है कि यहां पड़े वाहनों के टायर लाखों के थे. आग लगने के कारण सभी टायर जलकर खाक हो गए हैं. जानकारी के अनुसार कि लोदना ओपी क्षेत्र के क्रीड़ा मैदान चेकपोस्ट के समीप सुश्री आउटसोर्सिंग कंपनी के वर्कशॉप की झाड़ियों में आग लगी थी, लेकिन झाड़ियों की आग को बुझाया नहीं गया. जिसके बाद वर्कशॉप में रखे बड़े वाहनों के टायर तक आग पहुंच गई. धीरे धीरे आग ने भयावह रूप ले लिया. कैंप में तैनात सुरक्षा गार्ड अवधेश यादव ने घटना की सूचना कंपनी प्रबंधन और लोदना पीओ एम कुंडू को दी. सूचना मिलने के बाद पीओ मौके पर पहुंचे. बीसीसीएल के दमकल वाहन को लाया गया और आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर काबू पाने तक सबकुछ जलकर खाक हो गया. टायर जलने के कारण लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST