झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

मशहूर गायिका देवी पहुंचीं रांची, गीत गाकर लोगों को दी होली की शुभकामना - Holi songs of singer Devi

By

Published : Mar 14, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

सिंगर देवी सोमवार को रांची पहुंची. इस दौरान उन्हें देखने के लिए रांची एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसक देवी संग सेल्फी लेने लगे तो कुछ लोग उनसे गाने सुनने का आग्रह करने लगे. यहां गायिका देवी ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. बता दें कि मशहूर गायिका देवी को लोहरदगा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना है. इसी को लेकर वे रांची आईं हैं. एयरपोर्ट पर गायिका देवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग सभी दुखों को भूल कर एक दूसरे के साथ खुशियां मनाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण लोग होली नहीं खेल पा रहे थे. लेकिन इस बार करोना पर नियंत्रण है तो लोगों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर वह लोहरदगा में कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची हैंं. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम के सामने गीत भी गुनगुनाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details