मई में होंगे झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के इलेक्शन, चुनाव समिति का गठन - झारखंड हाई कोर्ट
रांची:झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव मई माह में हो सकता है. इसके लिए गुरुवार 7 अप्रैल को एसोसिएशन की जेनरल बॉडी की मीटिंग हुई. बैठक में आम सहमति से चुनाव कराने का प्रस्ताव पास किया गया. चुनाव पदाधिकारी का चयन किया गया. चुनाव कराने के लिए विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चुनाव समिति का गठन किया गया. इनके सहयोग के लिए मृणाल कांति राय और संजीव ठाकुर को सदस्य बनाया गया है. तीनों सदस्य मिलकर चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. शीघ्र ही चुनाव कमेटी चुनाव की तारीख की घोषणा करेंगे. एसोसिएशन का चुनाव हर दो साल बाद होता है. अंतिम चुनाव वर्ष 2018 में हुआ था. इसके बाद वर्ष 2020 में चुनाव निर्धारित था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव नहीं हो सका था. हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के करीब पांच हजार सदस्य हैं. इस बार के चुनाव में सिर्फ वही सदस्य भाग लेंगे जो सिर्फ इसी एसोसिएशन से संबद्ध हैं. दो एसोसिएशन से संबद्ध रखने वालों को सिर्फ एक ही संघ के चुनाव में मतदान करने का नियम बार कॉसिल ने बनाया है. एसोसिएशन के चुनाव कराने की मांग एसोसिएशन के सदस्य कर रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST